इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की गरिमा अनुरूप संगीत नगरी खैरागढ़ की सुंदरता बढ़ाने नागरिक एकता मंच ने प्रभारी मंत्री देवांगन को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नागरिक एकता मंच के द्वारा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को पूरे एशिया का प्रथम विश्वविद्यालय का दर्जा होने व खैरागढ़ को संगीत व कला का तीर्थ स्थल बताते हुये यहाँ की भव्यता बढ़ाने खैरागढ़ पहुँचने वाले मुख्य मार्गों जिसमें राजनांदगांव से खैरागढ़, कवर्धा से खैरागढ़, लाँजी से खैरागढ़, दुर्ग से खैरागढ़ और रायपुर से खैरागढ़ जिसमें ’नगर प्रवेश द्वार’ को कला व संगीत का भाव प्रकट करते हुये भव्य व सुंदर प्रतीकात्मक कलाकृतियों से संजोने की बात भी रखे। साथ ही अम्बेडकर चौक जिसमें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार बना है उसकी भी भव्यता बढ़ाते हुये प्रवेश द्वार से मुख्य द्वार तक कला व संगीत की विशिष्ट पहचान बढ़ाने वाली स्वागत मूर्तियाँ लगाने की माँग भी किये जिससे कला व संगीत के इस पवित्र स्थल की गरिमा और बढ़ाई जा सके। इस दौरान संस्था के समसुल होदा खान, गोविंद सोनी, अमीन मेमन, विनोद रजक, लकेश्वर जंघेल, ब्रम्हकुमार भट्ट, रमेश यदु नागरिक एकता मंच के सदस्य उपस्तिथ रहें।