प्लास्टिक के उपयोग से बचने स्वयंसेवकों ने शुरू किया एक थाली एक थैला अभियान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रयागराज में आगामी जनवरी माह में होने वाले महाकुंभ में प्लास्टिक के उपयोग से बचने आरएसएस स्वयंसेवको ने एक थाली एक थैला अभियान की शुरूआत की है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत किया जा रहा है जिसे लेकर विभाग प्रमुख मनोहर चंदेल व शैक्षणिक संस्थान प्रमुख केके वर्मा ने बताया कि जनवरी से फरवरी महीने में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में 75 देशों के 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इन श्रद्धालुओं के द्वारा भोजन सहित अन्य कार्यों के लिए प्लास्टिक थैला व डिस्पोजल थाली का उपयोग किया जायेगा जिससे निकलने वाला कचरा पवित्र त्रिवेणी संगम को बुरी तरह से प्रदूषित करेगा। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत जिले के स्वयंसेवकों का यह प्रयास है कि महाकुंभ प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त हरित कुंभ बनानेएक थाली एक थैला अभियान चलाकर हर घर से थाली व थैला मांगा जा रहा है। इसे तीर्थयात्रियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु भोजन के लिए थाली सहित अन्य कार्यों के लिए थैले का उपयोग करें। इस दौरान मनोज गिडिय़ा, संजय शर्मा, सूरज देवांगन, निकू श्रीवास, भूपेंद्र गंगबोईर, टेनिस साहू, श्रीराम यादव, छत्रपाल सिंह परिहार, प्रदीप सिंह व मनोज वर्मा नगर भ्रमण कर आम जनता के घरों तक पहुंचकर थाली व थैला संग्रहण कर रहे हैं।

Exit mobile version