प्रेम प्रसंग के चलते 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. ग्राम पवनतरा में प्रेम में मिली अस्वीकृति से आहत एक युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार जगदीश टंडन पिता बसंत टंडन उम्र 22 वर्ष ने कीटनाशक सेवन कर अपनी जान दे दी। युवक द्वारा कीटनाशक सेवन की घटना रविवार की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश राजनांदगांव जिले की एक युवती से प्रेम करता था जो पास के ही गांव में रहती थी लेकिन जब उसे पता चला कि युवती का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा है और खुद युवती ने भी दूरी बना ली तो वह गहरे मानसिक तनाव में चला गया और कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने उसे तत्काल जालबांधा के
अस्पताल पहुँचाया जहां युवा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने भिलाई के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया था लेकिन इलाज के दौरान उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। फिलहाल भिलाई पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में युवक की मौत से शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि जगदीश मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था और इस घटना के बाद से परिजनों सहित पड़ोसी सदमे में है।

Exit mobile version