Advertisement
Uncategorized

प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के विरोध में लाठीचार्ज की जांच हुई तेज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट और चूना पत्थर खनन परियोजना के खिलाफ हुए किसानों के बड़े प्रदर्शन और चक्काजाम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की जांच को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचा। इस टीम में विधायक इंद्रशाह मंडावी, हर्षिता स्वामी बघेल, कुंवर सिंह निषाद, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे वहीं विधायकों के साथ पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, कांग्रेस नेता व जिला अध्यक्ष कोमल दास साहू, जितेंद्र मुदलियार, देवराज किशोर दास, विजय वर्मा सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे। कांग्रेस दल ने सबसे पहले खनन प्रभावित ग्राम विचारपुर और पंडरिया का निरीक्षण किया तथा लाठीचार्ज की घटनाओं की विस्तृत जानकारी जुटाई।

विधायकों के समक्ष कई किसानों ने पुलिस कार्रवाई को बर्बर बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध के दौरान बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज किया गया। ग्रामीणों ने इसे “प्रशासनिक आतंकवाद” और उनके संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया। नेताओं ने घायल किसानों से मिलकर उनकी स्थिति जानी और घटनाक्रम का प्रत्यक्ष विवरण दर्ज किया।

कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विष्णुदेव सरकार किसानों की मांगों को दरकिनार कर उद्योगपतियों के हितों को तरजीह दे रही है। शांतिपूर्ण विरोध पर लाठीचार्ज को सत्ता की घबराहट और प्रशासनिक दमन का उदाहरण बताया गया।

विधायकों ने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण अपने जल, जंगल और जमीन पर बिना सहमति किसी भी परियोजना को स्वीकार नहीं करेंगे। दमनकारी कार्रवाई से आंदोलन रुकने वाला नहीं, बल्कि और प्रबल होगा। कांग्रेस की टीम इस पूरे प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। कांग्रेस के दौरे को लेकर मिल रहे संकेत से सफा है कि सीमेंट प्लांट और खनन परियोजना को लेकर विरोध की आग अभी ठंडी नहीं हुई है और आगामी दिनों में राजनीतिक पारा और चढ़ सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page