सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर रायपुर से खैरागढ़ होते हुये मध्यप्रदेश तक 160 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्ग को फोरलेन नेशनल हाईवे में बदलने की सौगात के लिये सांसद संतोष पांडे का आभार जताया है. उन्होंने सरकार की पहल को अंचल के विकास के लिये मिल का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा है कि लगभग 35सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सडक़के कारण अब भोपाल से खैरागढ़ होते हुये रायपुर तक सडक़ मार्ग की दूरी 6 घंटे कम हो जायेगी.
इस बड़ी घोषणा से व्यापार, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी. बालाघाट से खैरागढ़ तक घोर नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील यह क्षेत्र सुगम यातायात से जुड़ जायेगा. विक्रांत सिंह ने फोरलेन की सौगात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है. श्री सिंह ने इस बड़ी सौगात पर राजनादगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे का विशेष आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिये बजट में साढ़े 3 हजार करोड़ का प्रावधान रखा है. इस कार्य के लिये विक्रांत सिंह के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, अनिल अग्रवाल, नूनकरन साहू, प्रेमनारायण चंद्राकर, संजय अग्रवाल सहित निजाम सिंह मंडावी ने सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है.