प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जनपद सदस्य व समाजसेवी खेमराज जैन का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिव्य संस्कृति भवन किल्लापारा खैरागढ़ में परमात्मा शिव की 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महाशिवरात्रि के अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यगण एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन 22 मार्च शनिवार को शाम 7 बजे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, अध्यक्षता जिले में संचालित समस्त राजयोग सेवा केंद्र की संचालिका पुष्पा बहन, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लखन साहू, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह व अरुणा सिंह बनाफर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जनपद सदस्य खेमराज जैन, सरस्वती यदु रहे। कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इसी कड़ी में जनपद सदस्य व समाजसेवी खेमराज जैन का भी ब्रम्हकुमारी दीदियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक ब्रम्हकुमारी चंद्रकला बहन व केसर बहन, भगत साहू, संतोष साहू, नरेश साहू व बड़ी संख्या में आश्रम के सदस्य उपस्थित रहे।