प्रकाशपुर में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में तीन लाख की लागत से होने वाले विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जनपद प्रतिनिधि संतोष साहू, सरपंच गायत्री धुर्वे, ग्राम समाजसेवीगण गयाराम धुर्वे, कन्हैया मंडावी, आपादास साहू, लखन मंडावी, टीकम साहू, मन्नू साहू, मंथीर साहू, सुरेश मंडावी, राकेश बंजारे, पंच वंदना टांडेकर, रामरतन मंडावी मौजूद रहे. जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने वार्ड क्र. 02 और 14 में संयुक्त रूप से नाली निर्माण के लिये 2 लाख, जनपद सदस्य श्रीमती एमवाई संतोष साहू ने वार्ड क्र. 7 में नाली निर्माण के लिये 1 लाख अपने वित्तीय मद से प्रदान किया. स्थानीय सरपंच श्रीमती गायत्री धुर्वे ने जनप्रतिनिधियों से अन्य विकास कार्यों के लिये राशि की मांग कीये जिसे जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने उपयुक्त मद आने पर मांग पर विचार करने और विकास कार्य के लिये फंड देने की बात कही साथ ही पर्यावरण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होने का अनुरोध किया. स्कूल प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी भवन की मांग और स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसे जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुचाने की बात कही.

Exit mobile version