जन्माष्टमी पर वेसलियन स्कूल में हुआ दही हांडी का आयोजन

विद्यालय में साम्प्रदायिक सद्भावना के साथ मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर के वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल में साम्प्रदायिक सद्भावना के साथ दही हांडी का आयोजन किया गया और सभी जाति वर्ग के छात्रों ने प्राचार्य एस मसीह के नेतृत्व में आयोजन में शिरकत की। इस दौरान सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर महाआरती की। इसके पश्चात संस्था के 9वीं, 10वीं तथा

11वीं के छात्रों ने अलग-अलग टीम बनाकर डीजे की धुन पर भक्तिमय गीतों के साथ दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं के छात्र दही हांडी लूटने में सफल रहे और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। गौरतलब है कि क्रिश्चन स्कूल होने के बाद भी यहां विशेषतौर पर जन्माष्टमी का पर्व पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। दही हांडी प्रतियोगिता के साथ ही कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों के लिये जन्माष्टमी के विशेषतौर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां भगवान कृष्ण व राधा की नयनाभिराम वेशभूषा में छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सहित उत्कृष्ट वेशभूषा के लिये भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एस मसीह ने कहा कि भारत सभी धर्मों की विशिष्टता से मिलकर बना है और हम सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। एकता के सूत्र में बंधकर हम अपना तथा अपने देश का वास्तविक विकास कर सकते हैं।