Advertisement
KCG

टोलागांव में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप राज्य में सुशासन को मजबूत करने और आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये सुशासन तिहार के तहत खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टोलागांव स्थित हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में समाधान शिविर का सफल आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन किया। शिविर में महिला एवं बाल विकास के शिविर में 05 हितग्राहियों को सुपोषण कीट प्रदान कर पोषण के प्रति जागरूक किया साथ ही किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन प्रदान किया। मछली पालन विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को महाजात कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को अरहर बीज, उद्यानिकी विभाग द्वारा 4 किसानों को सब्जी मिनी किट, पंचायत विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को आवास की चाबी तथा शिक्षक विभाग द्वारा 5 हितग्राही को संपर्क ऑडियो किट वितरण किया गया। कलेक्टर इन्द्रजीत चंद्रवाल ने शिविर को जनसमस्याओं के निराकरण के लिये एक कारगर पहल बताते हुये कहा कि ऐसे शिविर न सिर्फ प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं बल्कि तत्काल समस्या समाधान की दिशा में प्रभावशाली कदम भी हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग ले और अपने लंबित प्रकरणों एवं समस्याओं का समाधान करवाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने सुशासन तिहार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये इसे जनसेवा, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुये कहा कि यह अभियान जन-भागीदारी को बढ़ावा देने सरकारी योजनाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने और प्रशासनिक सेवाओं में सुधार लाने के लिए चलाया जा रहा है। शिविर में कुल 258 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 251 आवेदन मांग संबंधी और 7 आवेदन शिकायत संबंधी प्राप्त हुए। शिविर में चिचोला, उरईडवरी, घोंघेडवर, मदनपुर, दामरी, घोटिया, रुसे, टोलागांव, प्रकाशपुर, बल्देवपुर, बढ़ईटोल, कलकसा, पेंड्रीकला, भरदाकला, दपका एवं देवारीभाट पंचायतों से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन, एसडीएम खैरागढ़ टीपी साहू, जनपद सीईओ नारायण बंजारा, संसद प्रतिनिधि बिसेसर साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, जनपद सदस्य हेमलता साहू, श्याम लाल, गोपाल साहू सहित सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page