
गर्मी शुरू होते ही अंचल में गहराया जल संकट
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. खैरागढ़ ब्लॉक का सबसे बड़ा व आदर्श माने जाने वाला ग्राम मुढ़ीपार पेयजल की विकट समस्या से जूझ रहा हैं. होली के बाद गर्मी शुरू होते ही अंचल में जल संकट गहराता जा रहा हैं.आदर्श ग्राम को जल जीवन मिशन का नहीं मिल पाया लाभकरोड़ों की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं जल जीवन मिशन योजना का लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पाया है. जानकारी अनुसार ग्राम मुढ़ीपार में जल जीवन मिशन योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला. ग्राम मुढ़ीपार में गर्मी के आते ही पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी में यदि ऐसा ही हाल रहा तो यहाँ ग्रामीणों को बड़ी व भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वर्तमान में गांव के वार्ड नंबर 12, 16 और 17 में पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वार्ड में वर्षों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. पेयजल की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत की सरपंच कुमारी बाई और उनके पति घनश्याम सिन्हा को सूचना दी जा चुकी हैं लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे इस वार्ड के ग्रामीण आक्रोशित हैं. वार्डवासियों ने बताया यदि दो-तीन दिनों में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कलेक्टर के पास पहुंचकर लिखित में शिकायत करेंगे. कैसी योजना: जल जीवन मिशन में कनेक्शन तो मिला पर जरूरतमंदों को पानी ही नहीं मिल रहायह विडंबना ही है कि लगभग 6 हजार की बड़ी आबादी वाले इस गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन तो दिया गया है लेकिन जरूरत का पानी नहीं मिल रहा. योजना के तहत ठेकेदार ने यहां कनेक्शन देकर छोड़ दिया है. लगभग एक साल बीत जाने के बावजूद नल जल योजना के कनेक्शन में पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई है. मिशन के तहत टंकी निर्माण का कार्य भी है अधूराजल जीवन मिशन के तहत यहां निर्माणाधीन टंकी का निर्माण कार्य भी आधा अधूरा है. ज्ञात हो कि ग्राम मुढ़ीपार में तीन-तीन पानी टंकी है जिसमें से एक टंकी जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 20 हजार लीटर का बनाया जा रहा है लेकिन कमीशन खोरी के चक्कर में टंकी निर्माण में भी लेटलतीफी हो रही है. जिसके कारण यहाँ पेयजल की समस्या यथावत बनी हुई है. ग्रामीणों को बूंद भर भी पानी नहीं मिल रहा पर पंचायत को बिल पटा रहे जरूरत का पानी नहीं मिलने के बाद भी कुछ ग्रामीण यहां पंचायत को जल कर की राशि अदा कर रहे हैं. यहाँ के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के नलों में बूंद भर भी पानी नहीं आता है फिर भी ग्राम पंचायत में प्रत्येक माह बिल भुगतान करते आ रहे हैं वहीं बताया गया है कि मुढ़ीपार के ग्राम पंचायत में नल बंद और चालू करने के लिए ऑपरेटर रखा गया है लेकिन इन ऑपरेटरों के द्वारा केवल नल चालू बस कर दिया जाता है. कौन से वार्ड में पानी सप्लाई हो रही है, यह भी नहीं देखा जाता.