Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

पेयजल की समस्या से जूझ रहा आदर्श ग्राम मुढ़ीपार, कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने समस्या निदान के लिये सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले का सबसे बड़ा व आदर्श माने जाने वाला ग्राम मुढ़ीपार पेयजल की विकट समस्या से जूझ रहा है. अपनी आप बीती लेकर समस्या के निदान के लिये मुढ़ीपार के ग्रामीण आज (सोमवार) को कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपरिहार्य कारणों से कलेक्टर की गैर मौजूदगी में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंप कर पेयजल की समस्या से अवगत करवाया. ग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत मुढ़ीपार के वार्ड क्रमांक 1, 2 और 3 के निवासी हैं इन तीनों वार्डा में पेयजल की समस्या लगभग दो से तीन वर्षों से बनी हुई है. होली के बाद गर्मी शुरू होते ही अंचल में जल संकट गहराता जा रहा हैं.

करोड़ों की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं जल जीवन मिशन योजना का लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पाया है. जानकारी अनुसार ग्राम मुढ़ीपार में जल जीवन मिशन योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला. ग्राम मुढ़ीपार में गर्मी के आते ही पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरुआत हुई है. आने वाले दिनों में भीषण गर्मी में यदि ऐसा ही हाल रहा तो यहाँ ग्रामीणों को बड़ी व भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वर्तमान में गांव के वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस वार्ड में वर्षों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. पेयजल की समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत की सरपंच कुमारी बाई और उनके पति घनश्याम सिन्हा को सूचना दी जा चुकी हैं लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे इस वार्ड के ग्रामीण आक्रोशित हैं. जल जीवन मिशन में कनेक्शन तो मिला पर जरूरतमंदों को पानी ही नहीं मिल रहा. यह विडंबना ही है कि लगभग 6 हजार की बड़ी आबादी वाले इस गाँव में जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी घरों में नल कनेक्शन तो दिया गया है लेकिन जरूरत का पानी नहीं मिल रहा. योजना के तहत ठेकेदार ने यहां कनेक्शन देकर छोड़ दिया है. लगभग एक साल बीत जाने के बावजूद नल जल योजना के कनेक्शन में पानी की सप्लाई चालू नहीं हो पाई है. मिशन के तहत मुढ़ीपार में बड़ा टंकी भी बनकर तैयार हो चुका है फिर भी वार्डवासी बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे हैं.

मुढ़ीपार में तीन-तीन पानी टंकी है जिसमें से एक टंकी जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 20 हजार लीटर का बनाया गया है. फिर भी पेयजल की समस्या यथावत बनी हुई है. ग्रामीणों को बूंद भर भी पानी नहीं मिल रहा पर पंचायत को बिल पटा रहे जरूरत का पानी नहीं मिलने के बाद भी कुछ ग्रामीण यहां पंचायत को जल कर की राशि अदा कर रहे हैं. यहाँ के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर के नलों में बूंद भर भी पानी नहीं आता है फिर भी ग्राम पंचायत में प्रत्येक माह बिल भुगतान करते आ रहे हैं वहीं बताया गया है कि मुढ़ीपार के ग्राम पंचायत में नल बंद और चालू करने के लिए ऑपरेटर रखा गया है लेकिन इन ऑपरेटरों के द्वारा केवल नल चालू बस कर दिया जाता है. कौन से वार्ड में पानी सप्लाई हो रही है, यह भी नहीं देखा जाता.

मुढ़ीपार के ग्रामीण पेयजल की समस्या लेकर आये थे वार्ड नं 1, 2 और 3 में पानी की समस्या बनी हुई है. समस्या के समाधान के लिये पीएची के कार्यपालन यंत्री से बात हो चुकी है कल पीएची की टीम जाकर समस्या देखेगी. आवश्यकता पड़ने पर जो भी है वाल या पाइपलाइन उसे चेज किया जायेगा समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा

प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर केसीजी

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page