Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया प्रदेश के 31वें जिले के रूप में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का उद्घाटन

1971 से हो रही खैरागढ़वासियों की 51 बरस पुरानी मांग हुई पूरी

मुख्यमंत्री ने नये जिले के साथ पौने 4 अरब के कार्यों की दी सौगात

जिला निर्माण का साक्षी बनने हजारों की संख्या में खैरागढ़ पहुंचे नागरिक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश के 31वें जिले के रूप में नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार की शाम विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया. लगभग 30 हजार नागरिकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खैरागढ़ के फतेह मैदान परिसर में खैरागढ़वासियों को जिले की बहुप्रतिक्षित सौगात दी है. उन्होंने विशाल जनमानस को संबोधित करने से पहले खैरागढ़ की जनता को प्रणाम करते हुये कहा कि खैरागढ़ के लोगों की लंबे समय से जिला निर्माण की मांग थी जो आज पूरी हो गई. उन्होंने विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये सर्वप्रथम जनता से पूछा कि नया जिला बनने से कैसा लग रहा है जिसके जवाब में जनमानस ने अच् छा लग रहा है कहकर तालियां बजाई. इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुये कहा कि खैरागढ़ की धरती पर खेलने-कूदने की बात कहने वाले 15 साल में खैरागढ़ को जिला नहीं बना पाये लेकिन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का जिला बनना यशोदा वर्मा के भाग्य में था जिसके विधायक बनते ही यह सपना पूरा हो गया. ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित सभा स्थल पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया वहीं 3 अरब 64 करोड़ 56 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया.

मुख्यमंत्री ने गिनाई अपने शासन की उपलब्धियां

इस दौरान उन्होंने अपने पौने 4 साल के शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार मजदूर, किसान, वनवासी, व्यापारी, महिला तथा नौजवानों का जीवन स्तर उठाने का काम कर रही है. भाजपा कहती है कि कांग्रेस सरकार जनता को रेवड़ी बाट रही है लेकिन हम कहते हैं यह श्रम का सम्मान है. उन्होंने केन्द्र सरकार की कर्जमाफी की नीति पर सवाल उठाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ रूपये माफ किया जो रेवड़ी नहीं रबड़ी है. भाजपा ने देश की जनता का शोषण ही किया है और उनका काम अपने उद्योगपति साथियों कीे मदद करना ही हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पौने 4 साल में 6 जिले तथा 85 तहसील बनाया गया है जिससे जनता व प्रशासन की दूरी कम हुई है.

बस्तर व सरगुजा में खुलेंगे इंदिरा कला विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अतिशीघ्र विश्व प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का ब्रांच बस्तर व सरगुजा में खुलेगा और बस्तर व सरगुजा के रहवासी छात्र-छात्राएं महाविद्यालयों में संगीत कला व ललित कला की पढ़ाई कर पायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल प्रदेश में 422 आत्मानंद स्कूल तथा 10 महाविद्यालय का निर्माण किया जायेगा जिससे प्रदेश के बच् चें बेहतर शिक्षा अर्जित कर सके. प्रदेश में जीर्ण-शीर्ण हो चुके स्कूलों के संधारण के लिये 500 करोड़ रूपये की शासन से प्रदान की गई है. उन्होंने विधायकद्वय यशोदा वर्मा तथा भुनेश्वर बघेल की मांगों को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया.

65 लाख छत्तीसगढ़ वासियों के अनाज पर रोक लगाना चाहती है केन्द्र की मोदी सरकार- अकबर

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि उपचुनाव में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा हुई थी जिसे चुनाव जीतने के कुछ घंटे में ही मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिखाया. प्रदेश सरकार की योजना के तहत 65 लाख से अधिक परिवारों को आज 1 रूपये किलो में चांवल मिल रहा है जिस पर केन्द्र की भाजपासरकार रोक लगाने की बात कहती है. यदि इस योजना पर रोक लगी तो 40 रूपये किलो प्रति व्यक्ति चांवल खरीदना पड़ेगा.

भूपेश सरकार 2800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी धान- चौबे

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि यशोदा वर्मा के विधायक बनते ही मुख्यमंत्री ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बना दिया. भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सैकड़ों आत्मानंद स्कूल खोला, 85 नये तहसील बने, इस साल धान की कीमत 2640 रूपये प्रति क्विंटल होने वाला है. इसी तरह आम जनता का आशीर्वाद रहा तो आने वाले समय में धान की कीमत 2800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जायेगा.

खैरागढ़ व डोंगरगढ़ के विधायक ने रखी मांग

आमसभा को संबोधित करते हुये खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि खैरागढ़ में उपचुनाव संपन्न होने के बाद 4 माह में ही 11 घोषणाएं प्रदेश सरकार ने पूरी कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्राम आमाघाट कादा में पुल निर्माण, अमलीडीह कला में पुल निर्माण, केसीजी जिले में शक्कर कारखाना खोलने, चिराग प्रोजेक्ट में जिले को शामिल करने, पैलीमेटा जलायश को पर्यटन स्थल बनाने, छुईखदान व गंडई में पृथक-पृथक राजस्व विभाग संचालित करने तथा नये जिले केसीजी में कृषि अनुसंधान केन्द्र निर्माण की मांग रखी. डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है जिसमें 90 में से 71 विधायक कांग्रेस के हैं. नवगठित केसीजी जिले में डोंगरगढ़ विधानसभा के 61 ग्राम पंचायत तथा 129 गांव शामिल है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुढ़ीपार में महाविद्यालय निर्माण, मुढ़ीपार को उपतहसील का दर्जा देने तथा मुढ़ीपार में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की. कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने जिले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने नये जिले की विस्तार से जानकारी दी.

अतिथि बनाये जाने के बाद भी भाजपा खेमे से नहीं पहुंचे प्रतिनिधि

इस दौरान भाजपा खेमे से अतिथि के रूप में आमंत्रित पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ.रमन सिंह सहित सांसद संतोष पांडेय व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू जिला उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे. भाजपा खेमे से आला जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति की चर्चा देर तक होती रही वहीं इस दौरान डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, धनेश पटिला, तेजकुुंवर नेताम, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, नीलाम्बर वर्मा, केशव सिंह, विवेक वासनिक, श्रीकिशन खंडेलवाल, प्रदेश सचिव निलेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, महामंत्री पंकज बांधव, सुनील पांडेय, जिला पंचायत सदस्यगण हर्षिता स्वामी बघेल, विप्लव साहू, जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ लीला मंडावी, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, खैरागढ़ पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका महोबिया, गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गंडई ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, मुढ़ीपार ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस नेता मौजूद थे.

आमसभा से पहले मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन शैलाब

आम सभा से पहले मुख्यमंत्री का रोड शो भी संपन्न हुआ जहां विशाल जन शैलाब उमड़ पड़ा. रोड शो के दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत अभिनंदन किया गया. नवागांव में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद नगर प्रवेश होते ही अमलीपारा स्थित विधायक निवास में मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तौला गया जिसके बाद तुरकारीपारा तथा नगर पालिका परिषद् के सामने अभिनंदन किया गया वहीं सहकारी बैंक के प्रशासक नवाज खान की अगुवाई में नया बस स्टैंड परिसर में किसानों द्वारा मुख्यमंत्री का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page