पूज्य सिंधी समाज ने मनाई गुरूनानक देव की जयंती
प्रकाश पर्व पर संगीत नगरी में हुये विविध आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पूज्य सिंधी समाज द्वारा सिक्ख धर्म के प्रवर्तक व प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की जयंती प्रकाशपर्व के रूप में मनाई गई। इस दौरान संगीत नगरी खैरागढ़ में विविध आयोजन संपन्न हुये। गुरूनानक देव जी की 551वीं जयंती के अवसर पर विगत 15 दिनों से प्रतिदिन
सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और शुक्रवार को प्रकाश पर्व के अवसर पर समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। बख्शी मार्ग स्थित गुरूद्वारा परिसर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर गोल बाजार, अस्पताल चौक, विश्वविद्यालय मार्ग, अंबेडकर चौक, नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुये ईतवारी बाजार पहुंची और वहां से वापस सभी गुरूद्वारे पहुंचे। गुरूद्वारे पहुंचकर सभी सामाजिकजनों ने अरदास की और गुरू महिमा का बखान करते हुये खुशहाली व सलामती की प्रार्थना की गई। आरती पूजन के बाद आम लंगर का भी आयोजन किया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर भोज ग्रहण किया। पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष अरूण कुमार रंगलानी ने बताया कि विगत 15 दिनों से सामाजिक स्तर पर प्रभात फेरी सहित विविध आयोजन संपन्न हुये। मुख्य रूप से शोभा यात्रा निकालकर अरदास व गुरू महिमा परंपरा पूरी की गई तथा सभी की खुशहाली की कामना की गई।