
छात्रों को बताया नोह वेबस्टर का योगदान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में विश्व शब्दकोश दिवस मनाया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की अतिथि सहायक प्राध्यापिका अंजली सिंह ने शब्दकोश के जनक नोह वेबस्टर के जीवन, योगदान और भाषा ज्ञान में शब्दकोश की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व शब्दकोश दिवस के रूप में मनाया जाता है जो भाषायी समझ और शब्दों की विविधता को सम्मान देने का प्रतीक है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सतीश माहला, डॉ.उमेंद कुमार चंदेल, सहायक ग्रंथपाल विनय कुमार चौहान, नरेंद्र वर्मा, डॉ.परमेश्वरी कुम्भज टांडिया एवं खेमपाल धनकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।