विक्रांत सिंह ने छात्र की उपलब्धि को बताया गौरवपूर्ण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ब्लॉक के ग्राम गातापार कला(ठेलकाडीह) निवासी प्रशांत वर्मा के निवास पहुँचकर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि छात्र प्रशांत वर्मा हाल ही में पीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाकर नायाब तहसीलदार पद पर चयनित हुए है जिसके तारतम्य में श्री सिंह ने प्रशांत को घर पहुंच कर बधाई देते हुए कहा कि और आगे बढ़ना है यहीं रुकना नहीं है। अभी सफलता की एक सीढ़ी चढ़ी है और सफलता के लिये लक्ष्य बनाते रहना है। इस सफलता में अनेक लोगों का योगदान है, जैसे- शिक्षक, माता-पिता, परिवार, दोस्तों और सरकार का भी योगदान हैं। जिसे भूलना नहीं हैं। सरकार हमारी पढ़ाई पर कितना खर्चा करती है, यह भी ध्यान रखना चाहिए। आपके सफलता के पीछे कितने लोगों का योगदान और त्याग है। इतने लोगों ने योगदान दिया है तो आपकी जवाबदारी भी बनती है, किसी को भूलना नहीं है। श्री सिंह ने चयनित अभ्यर्थी प्रशांत वर्मा से कहा कि आपसे अंचलवासियों को काफी अपेक्षा है। जितने लोगों का योगदान है, उनको हर क्षण याद रखना है। व यहां के लिए कुछ करने का अवसर मिले तो आगे आकर जरूर करें। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जीवन देवांगन, खुमान देशलहरे, अर्जुन क्षत्रिय सहित वार्डवासी उपस्थित थे।