
सभापति विनय देवांगन ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर पालिका परिषद् के सभागार में पीएम शहरी आवास योजना 2.0 फेज का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा नंद चंद्राकर उपस्थित रही। शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सभापति विनय देवांगन ने पीएम आवास योजना की जानकारी देते हुये हितग्राहियों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के नेतृत्व में पुनः पीएम आवास योजना का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने पीएम, सीएम सहित कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, पार्षद रूपेन्द्र रजक, श्रीमती पुष्पा सिंदूर, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती देवीन कोठले, दिलीप राजपूत, दिलीप लहरे, नंद चंद्राकर, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, कमलेश्वर सिंह ठाकुर सहित पीएम आवास के हितग्राही उपस्थित थे।