क्षेत्र के ग्रामीण पशु चिकित्सक पर लगा रहे मनमानी का आरोप
पशु चिकित्सक मवेशियों को नहीं लगाता टीका
एक-दो घर में टीका लगाकर अधिकारियों को देता है गलत रिपोर्ट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ब्लॉक के डोकराभाठा पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक धर्मीचंद कुर्रे की लापरवाही से क्षेत्र के पशु पालक परेशान हो गये है। लापरवाह पशु चिकित्सक धर्मीचंद कुर्रे पर आरोप लगाते हुये ग्रामीण पशु पालकों ने बताया कि उनके द्वारा टीकाकरण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्र के किसी भी गांव में केवल एक–दो घर पहुंचकर पशुओं को टीका लगाता है और पूरे गांव के पशुओ का टीकाकरण करने का फर्जी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करता है। पशु चिकित्सक की इस लापरवाही के कारण क्षेत्र के पशुओं में गभीर बीमारी फैल रही है जिसके कारण पशु पालक परेशान हो रहे है। पशु पालकों ने बताया कि वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के लगभग 50 से 60 प्रतिशत पशु बीमारी का शिकार हो गये है जिनका इलाज करने में पशु चिकित्सक धर्मीचंद कुर्रे के द्वारा कोताही बरती जा रही है जिसका खामियाजा पशु पालकों को भुगतना पड़ रहा है। पशु पालको ने शासन-प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुये कहा कि शासन-प्रशासन के द्वारा ऐसे मामलों की सुध नहीं ली जाती जिसके कारण पशु चिकित्सक मनमानी करते है और परेशानी आम जनता को भुगतना पड़ता है।