
टाटा एस वाहन भी हुई जप्त
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पशु क्रूरता की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केसीजी पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 नग भैंसा एवं टाटा एस वाहन सीजी 22 एएच 1996 को जप्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश साहू पिता अश्वनी कुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी शीतलामाता चौक दशरमा थाना बलौदाबाजार द्वारा दो भैसों को पांडादाह की ओर से कथित कत्लखाने ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर तुरंत सक्रिय होते हुए पुलिस टीम ने गातापार थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जाँच में पाया गया कि दोनों भैंसों को बिना चारा-पानी के भूखे-प्यासे हालत में क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर वाहन में ठूंसकर ले जाया जा रहा था। आरोपी से पशु परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। पुलिस ने मौके से 02 भैंसा और करीब 7.5 लाख रुपये कीमत का वाहन जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/25, धारा 4, 6, 10, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। कार्रवाई में केसीजी पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।