सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. तीन साल से पशु क्रूरता अधिनियम के धारा 4,6,10,11 के तहत वारंटी फरार आरोपी अश्वनी पटेल पिता सियाराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी तखतपुर जिला बिलासपुर के बारे में स्थायी वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में लुक छिपकर रह रहा है कि सूचना के आधार पर तत्काल टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया है. उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षक लोकेश ठाकुर, लाला निषाद, तेजराम , उदय बारेठ महिला आरक्षक लक्ष्मी चंदेल, राधिका की विशेष योगदान रहा.
पशु क्रूरता अधिनियम के फरार स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
