गांव के 90 परिवारों को दो माह का नहीं मिला राशन
सत्यमेव न्यूज़/जालबांधा. ग्राम पंचायत पवनतरा में संचालित राशन दुकान के संचालक द्वारा राशन वितरण में हेरफेर किया जा रहा है. ग्राम पवनतरा में निवासरत 90 परिवारों को मई तथा जून माह का राशन नहीं मिला है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पवनतारा के सरपंच प्रतिनिधि पवन टंडन राशन दुकान का संचालन करता है, जब ग्रामीण चांवल लेने जाते हैं तो सेल्समन यह कहकर उन्हें राशन देने से मना कर देता है कि राशन कार्ड लेकर दुकान आ जाओ और ऑनलाईन करा लो अगले महीने राशन आने पर राशन दे दी जायेगी.
कुछ ग्रामीणों का यह कहना है कि उन्होंने मामले की शिकायत दूरभाष के माध्यम से खाद्य अधिकारियों से करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया. ज्ञात हो कि राज् य शासन द्वारा प्रति माह राशन कार्डधारियों को चांवल वितरित करने राशन प्रदान की जाती है लेकिन सेल्समेन के द्वारा राशन वितरण में हेराफेरी की जा रही है और ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाली राशन का सेल्समेन गबन कर अपना पेट भर रहा है.