भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जयसिंगटोला से रामतराई सडक़

दो महीने में पूरी तरह खराब हुई करोड़ों रुपये की सडक़ें
छुरिया से संजीव गुप्ता की रिपोर्ट
सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लॉक मुख्यालय से सटे गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयसिंगटोला से रामतराई मार्ग दो महीने में ही पूरी तरह खराब हो गई है. मार्ग का निर्माण हुये महज दो महीना ही हुआ है और सडक़ की हालत इस कदर खराब हो गई है कि लोग इसमें पैदल चलना भी पसंद नहीं करते. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सडक़ निर्माण के नाम पर कितना भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. सडक़ निर्माण की लेट लतीफी के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और एक साल से अधूरा निर्माण कर ठेकेदार काम को बंद कर दिया था लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के बीच सडक़ निर्माण कार्य हुआ भी तो इस कदर कि यह पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, नवनिर्मित रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है.

ठेकेदार की मनमानी से हुआ घटिया सडक़ निर्माण
आम नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग गांव और क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए करता है लेकिन करप्शन इतना बढ़ गया है कि विकास कार्यो के लिये आया फंड नेताओं के बंगले और बड़ी बड़ी गाडिय़ां खरीदने में लगा दिया जाता है. जयसिंगटोला और रामतराई के ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ निर्माण के समय ठेकेदार अपनी मनमानी चलाते थे. बेहतर मटेरियल डालने के बजाय घटिया मटेरियल डालकर सडक़ निर्माण किया गया है. कहा तो यह जा रहा है कि सडक़ निर्माण के लिये किसी किसान के खेत से मिट्टी युक्त मुरुम को सडक़ में डाला गया है और तो और सडक़ की मोटाई दोनों परत मिलाकर एक इंच भी नहीं है जिसके कारण सडक़ दो महिने में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है
ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करूंगी- हेमिन साहू
जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.15 में लगातार ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ जनपद सदस्य हेमिन साहू ने मोर्चा खोलते हुये कहा कि मेरे जनपद क्षेत्र क्र.15 में लगातार ठेकेदार की मनमानी हो रही है जिसके कारण क्षेत्र की जनता त्रस्त है. मामला चाहे लुलिकसा से गैंदाटोला पुलिया निर्माण कार्य हो, क्षेत्र में नल-जल की टंकी का निर्माण कार्य हो, सडक़ निर्माण कार्य हो. ऐसे बहूत से निर्माण कार्य वाले मामले हैं जिनके कारण क्षेत्र क्र.15 में बेहतर विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. क्षेत्र में हो रही भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के साथ आंदोलन करुँगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.