
प्रजापति की शिकायत पर आयुक्त ने दिया था स्थगन आदेश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.12 अमलीपारा में आयुक्त दुर्ग संभाग, दुर्ग के स्थगन आदेश को दरकिनार कर मकान निर्माण किया जा रहा है. जानकारी अनुसार सोनेसरार निवासी राजेश प्रजापति की शिकायत कि अमलीपारा निवासी भागवत यादव पिता भूखऊ यादव उम्र 60 वर्ष के द्वारा शासकीय भूमि खसरा नं.421, 422 सडक़ रास्ता पर कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है जबकि नगर पालिका के द्वारा उन्हें अलग खसरे का पट्टा दिया गया है. शिकायत पश्चात आयुक्त दुर्ग, दुर्ग के द्वारा 21 जुलाई 2022 तक मकान निर्माण को लेकर स्थगन आदेश जारी किया गया है जिसके बाद भी भागवत यादव के द्वारा स्थगन आदेश का उल् लंघन कर मकान निर्माण कराया जा रहा है.
मामले की जानकारी होने के बाद राजेश प्रजापति ने 19 जुलाई को खैरागढ़ थाना प्रभारी को भागवत यादव, भूपेन्द्र यादव तथा भूमिका यादव के खिलाफ मकान निर्माण के संबंध में लिखित में शिकायत की थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान मालिक को स्थगन आदेश तक मकान निर्माण नहीं किये जाने की समझाईश दी लेकिन पुलिस टीम के वापस लौटते ही मकान मालिक के द्वारा फिर से मकान निर्माण का काम शुरू करा दिया गया. एक ओर राजेश प्रजापति का कहना है कि भागवत यादव तथा उसके पुत्र भूपेन्द्र यादव के द्वारा गलत खसरा पर मकान निर्माण किया जा रहा है, नगर पालिका के द्वारा उन्हें जो पट्टा प्रदान किया गया है उसमें खसरा नंबर अलग दर्शाया गया है उसके बाद भी मनमानी करते हुये भागवत शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मकान निर्माण कर रहे यादव परिवार का कहना है कि राजेश प्रजापति के द्वारा पीठ पीछे स्थगन आदेश लाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.





