नीरेन्द्र मोहनदास वैष्णव का निधन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजपरिवार निवासी नीरेंद्र मोहनदास वैष्णव का 75 वर्ष की अवस्था में सोमवार 9 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया। सहज स्वभाव के दिवंगत श्री वैष्णव अविभाजित मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग से सेवानिवृत हुए थे और ज्योतिष शास्त्र के अच्छे जानकार थे। वे सेवानिवृत शिक्षिका सुमन दास के पति व पत्रकार शेखर दास वैष्णव के पिता थे। अंतिम संस्कार लालपुर स्थित राजपरिवार के मुक्तिधाम में किया गया जहाँ मुखाग्नि उनके एकलौते पुत्र शेखर दास वैष्णव (सानु) ने दी। वे अपने पिछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।

Exit mobile version