Uncategorized
नीता सिंह गहरवार बनी खैरागढ़ विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलसचिव

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ने प्रो. डॉ.नीता सिंह गहरवार अधिष्ठाता नृत्य संकाय को आगामी आदेश तक उनके वर्तमान कार्यों के साथ ही कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. नीता सिंह गहरवार ने एक सादे समारोह में कुलसचिव का अतिरिक्त पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया. प्रो.नीता सिंह गहरवार ने संगीत विश्वविद्यालय के इतिहास में प्रथम महिला कुलसचिव के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव प्रो.काशीनाथ तिवारी, सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता, सहायक कुलसचिव विजय सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके इष्ट मित्रों ने नीता राजेंद्र सिंह गहरवार को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की हैं.