हेल्थ
नि:शुल्क नाक, कान, गला एवं बहरापन जांच शिविर आज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. श्री शांतिनाथ जैन दिगंबर मंदिर ट्रस्ट और हिअरज़प के सहयोग से 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क नाक, कान, गला एवं बहरापन जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में डॉ.नमन पींचा (MBBs,m.s-ENT) नाक, कान, गला एवं संबंधित कैंसर रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। शिविर आयोजन से जुड़े युवा समाजसेवी नवीन जैन ने बताया कि सर्वादय चिकित्सालय, बाफना भवन गोल बाजार, भगवान महावीर चौक खैरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया है। संबंधित रोग के उपचार के लिए आमजन नि:शुल्क जांच शिविर का लाभ उठा सकते हैं।