सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-73 खैरागढ़ एवं निर्वाचन क्षेत्र 74 डोंगरगढ़ (आंशिक)के लिये मतदान सम्पन्न कराने मतदान दलों को पिपरिया स्तिथ एफ सी आई गोदाम में बनाए गए स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री और ईव्हीएम सहित वीवीपेट आदि वितरित किया गया. इस दौरान मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को पुनः एक बार मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम और वीवीपेट उपयोग सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई. वही माकपोल, सीलिंग प्रक्रिया के अलावा विभिन्न प्रपत्रों को प्रतिपूरित करने के बारे में सतर्कता बरतने की समझाईश दी गई. इसके पश्चात मतदान दल अलग-अलग रूटों के लिए निर्धारित वाहनों से मतदान केंद्रों के लिये सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया. इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, व्यय प्रेक्षक शोभन सूत्रधार, पुलिस प्रेक्षक विजय कुमार, रिटर्निग ऑफिसर प्रकाश राजपूत सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारियों ने मतदान दल को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी.