दुल्हन की तरह सजे रहे मतदान केन्द्र, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई सहित वनाँचल के मतदाताओं में दिखा उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने दी आहूति
आयोग के प्रेक्षकों, कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी करते रहे निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया. जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान का कार्यक्रम संपन्न हुआ. मतदान संपन्न कराने आयोग के प्रेक्षकों, कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में निर्विध्न चुनाव की खबर है. खैरागढ़, छुईखदान, गंडई सहित विधानसभा के वनाँचल में उत्साहजनक मतदान की खबर है.
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा और डोंगरगढ़ विधानसभा (आंशिक) के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीठासीन और मतदान अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाताओं को बूथ पर कोई असुविधा न हो, प्रक्रिया सुचारू संचालित करें. कही पर कोई समस्या हो तो जानकारी दें, समाधान के लिए सेक्टर अधिकारी सभी बूथों तक जा रहे है. निरीक्षण के दौरान पीठासीन, बीएलओ और मतदाताओं से बातचीत करके मतदान से संबंधित जानकारी ली. जिले के फर्स्ट टाइम वोटर, दिव्यांग और युवा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचाई. इस दौरान लोकतंत्र के संवर्धन के लिये सभी को करने की अपील की. विधान सभा निर्वाचन में मतदान केंद्र को आकर्षक और सुगम बनाने के लिए जिले के विशिष्ट बूथों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इसके अंतर्गत केंद्रों के परिसर में फव्वारा, रंगोली, रंगीन टेंट और बलून, आकर्षक प्रवेश द्वार, सुंदर सेल्फी प्वाइंट आदि से श्रृंगार किया गया था. इसके साथ मतदान केंद्रों के तक आवागमन को सहज बनाने के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों का सहयोग किया था. इसके लिए चिन्हित मतदान केंद्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. इसके संचालन हेतु स्काउट के 253, एनएसएस के 70 और 75 दिव्यांग सहयोगियों ने केंद्रों में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया. निरीक्षण के दौरन उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, डॉ मकसूद, संजय देवांगन सहित बूथों में बड़ी संख्या में फर्स्ट टाइम वोटर, युवा, महिलाएं, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता उपस्थित थे.