Uncategorized
निधन- वैद्यराज दुकालू कुर्रे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत पाण्डुका निवासी प्रसिद्ध वैद्यराज दुकालू कुर्रे का रविवार 20 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया। 72 वर्षीय वैद्यराज क्षेत्र के लोगों का आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से निरंतर इलाज करते रहे। पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा में उनका गहन अनुभव था और दूर-दूर से लोग उनके पास उपचार के लिये आते थे। रविवार को सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। दुकालू कुर्रे के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।