सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठाकुर पारा वार्ड क्र.05 निवासी प्रतिष्ठित सब्जी व्यवसायी रामदयाल पटेल का हृदयाघात से शुक्रवार 24 नवम्बर की दोपहर 1.30 बजे आकस्मिक निधन हो गया, वे रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाररत थे. बेहद सहज स्वभाव के धनी दिवंगत श्री पटेल नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दयाराम पटेल के ज्येष्ठ भ्राता व नगर पालिका सभापति श्रीमती सुमन पटेल के जेठ थे. अंतिम संस्कार वार्ड के मुक्तिधाम में किया गया जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र महेंद्र पटेल ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा में परिजनों, सब्जी व्यापारियों सहित कांग्रेस नेता व वार्ड वासी उपस्थित थे.
निधन- रामदयाल पटेल
