शिविर में पात्र हितग्राहियों से राजस्व योजनाओं का लाभ उठाने कलेक्टर ने की अपील

राजस्व संबंधी मामलो के निराकरण के लिये सभी 17 राजस्व निरीक्षक मण्डल मे लगेगा शिविर
जिले में माह फरवरी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय शनिवार को होगा शिविर का आयोजन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला प्रशासन के संयोजन में शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राही राजस्व योजनाओं का लाभ उठाने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले वासियों से अपील की हैं. छ.ग.शासन के राजस्व विभाग के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक राजस्व निरीक्षक मंडलों, तहसीलों एवं जिलों में राजस्व संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में उक्त शिविर माह फरवरी 2024 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय शनिवार को आयोजित की जाएगी. कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राही राजस्व योजनाओं का लाभ उठाएं. आगे कहा कि राजस्व संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये राजस्व शिविर आयोजन किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुचाएं। जिले मे 03 फ़रवरी 2024 को सभी 17 राजस्व निरीक्षक मंडलों, 10 फ़रवरी 2024 को सभी तहसीलों तथा 17 फ़रवरी 2024 को जिला मुख्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है. कलेक्टर श्री वर्मा ने तिथिवार शिविर आयोजन के सम्बंध में आदेश जारी करते हुए शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिए है. 3 फ़रवरी को प्रथम शनिवार को जिले के खैरागढ़ और छुईखदान अनुभाग के सभी 17 राजस्व निरीक्षक मंडलों मे राजस्व का जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलो जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे एवं उससे संबंधित समस्यों का नियमनुसार निराकरण किया जाएगा. उनके राजस्व संबंधी समस्त समस्या के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहेंगे.
जिले में तिथिवार होगा शिविरों का आयोजन
कलेक्टर श्री वर्मा के मार्गदर्शन में 03 फवरी 2024 प्रथम शनिवार को जनसमस्या निवारण शिविर सभी राजस्व निरीक्षक मण्डल खैरागढ़, भूलाटोला, ईटार, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह, पाड़ादाह, अतरिया, जालबांधा, छुईखदान, उदायपुर, अतरिया रोड, बकरकट्टा, गण्डई, पेण्डरवानी, चकनार, साल्हेवारा में नोडल अधिकारी तहसीलदार के नेतृत्व में होगा. इसी तर्ज पर द्वितीय शनिवार 10 फरवरी 2024 को जिले के सभी तहसीलों खैरागढ़, छुईखदान, गण्डई, साल्हेवारा में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी(रा.) के नेतृत्व में आयोजित होगा और तृतीय शनिवार 17 फरवरी 2024 को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में शिविर आयोजित होगा, जिसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर रहेंगे.