निजी विद्यालय संघ ने आयोजित किया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा अल्फ़ा नेशनल मॉडल स्कूल परिसर दाऊचौरा में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जिलेभर से आए चुनिंदा शिक्षकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों और शिक्षकों की उपस्थिति से समारोह में उत्साह और गरिमा दोनों का समावेश दिखा।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज गूगल और इंटरनेट के दौर में भी गुरु ही राष्ट्र के असली निर्माता हैं। जिस तरह जौहरी हीरे को तराशता है उसी तरह शिक्षक बच्चों के भविष्य को निखारते हैं। शिक्षक समाज और देश की धुरी हैं जिनकी मेहनत से राष्ट्र का स्वरूप तय होता है। सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने शिक्षकों को समर्पित एक कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावनात्मक स्पर्श दिया। उन्होंने कहा कि कम वेतन और सीमित संसाधनों के बावजूद प्राइवेट स्कूल शिक्षक बेहतर शिक्षा देने का अथक प्रयास कर रहे हैं। उनकी लगन और त्याग वंदनीय है। इस अवसर पर मंच पर मौजूद प्रदेश महासचिव मोती जैन, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदेल और उपाध्यक्ष राजेश देवांगन ने भी शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और शिक्षकों का समर्पण ही इन संस्थानों को मजबूती देता है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। गीत नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से बच्चों ने गुरुजनों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। समारोह में जिलेभर से आए प्रबंधकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षकों को मंच से सम्मान पाकर गर्व और आत्मविश्वास का अनुभव हुआ।

Exit mobile version