शराबी पिता बेच रहा था पैतृक जमीन, नाराज पुत्र ने टंगिया से हमला कर पिता को मौत के घाट उतारा

आरोपी पुत्र ने घटना के बाद पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म

सत्यमेव न्यूज़/बढ़ईटोला. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम साल्हेभर्री में दिल दहला देने वाली लोमहर्षक घटना सामने आयी हैं. शनिवार की बीती रात एक कलयुगी पुत्र ने अपने सोते हुये पिता को धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी. जानकारी अनुसार साल्हेभर्री निवासी फत्ते लाल साहू पिता परसराम साहू उम्र 60 साल अपने बिस्तर में सो रहा था, तभी उसके पुत्र टिकेंद्र उम्र 36 साल ने अपने पिता के सिर पर धारदार टांगिया से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र टिकेंद्र ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों केसमक्ष टिकेंद्र ने अपना जुर्म कबूल किया.

इस घटना से स्तब्ध मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद एसपी सुश्री अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन व डीएसपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में एएसआई बीरेन्द्र चंद्राकर व मायाराम नेताम, प्रआर तेजान सिंह, आरक्षक डुलेश्वर साहू व मुरली वर्मा की सराहनीय भूमिका रही.

आरोपी पुत्र दुखी है पर उसे पिता की हत्या का मलाल नहीं

हत्या की वारदात के बाद आरोपी पुत्र दुखी है लेकिन उसे पिता की हत्या का मलाल नहीं है. बताया जा रहा है कि उसका पिता फत्ते लाल साहू शराब की लत और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिये पुश्तैनी जमीन को लगातार बेच रहा था जिसे लेकर पिता और पुत्र के बीच आये दिन विवाद होता रहता था, जिससे नाराज होकर पुत्र टिकेंद्र ने अपने पिता की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 25—26 फरवरी की दरमियानी रात को टिकेंद्र साहू अपने सोते हुए पिता पर टंगिया से तीन बार हमला कर दिया. हमले के दौरान फत्तेलाल की चीख से घर के अलग कमरों में सो रहे परिजन भी जाग गये और वे तुरंत फत्तेलाल के कमरे की दौड़े, जहां वह लहूलुहान पड़ा था. इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद टिकेंद्र फरार नहीं हुआ. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद ट्रैक्टर के माध्यम से गृहग्राम लाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया.

Exit mobile version