नायब तहसीलदार पद पर चयनित प्रशांत वर्मा का लोधी समाज ने किया सम्म्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छग लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2023 के परीक्षा परिणाम में गातापार निवासी प्रशांत पिता रमेश वर्मा ने 42वां रैंक प्राप्त कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है। इस अवसर पर गातापार स्थित उनके निवास पर पहुँच कर लोधी समाज के पदाधिकारियों ने शॉल व श्रीफल भेंट कर प्रशांत एवं उनके पिता रमेश वर्मा का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिलाध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल ने कहा कि प्रशांत की यह उपलब्धि लोधी समाज के लिए गौरव का विषय है तथा समाज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर राजनांदगांव लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उत्तमचंद जंघेल, जिला उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, प्रदेश प्रचार सचिव भरत लाल वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रेवा राम वर्मा, महेश्वर वर्मा, बालमुकुंद वर्मा, मनीष वर्मा, सोनू राम वर्मा, दुलरवा राम वर्मा, पलटू राम वर्मा एवं चंद्रकुमार वर्मा सहित सामाजिकगण उपस्थित थे।

Exit mobile version