नामांकन दाखिले के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने नामांकन रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़े चेहरों के ताल ठोकने से रोमांचक हुआ चुनावी समर
जिला पंचायत की दस सीट के लिए 63 मैदान में वहीं जनपद में भी प्रत्याशियों की भीड़
खैरागढ़. नामांकन दाखिले के अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है और इनके चुनावी समर में ताल ठोकने से मुकाबला रोमांचक होता नजर आ रहा है। सोमवार को नामांकन रैली के बहाने दोनों ही दल के दिग्गज नेता शक्ति प्रदर्शन करते नजर आये। निवृत्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भुरभुसी, पूर्व मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल ने जालबांधा, पूर्व जिपं सभापति विप्लव साहू ने पांडादाह व पूर्व जिपं सभापति रही भाजपा नेत्री लिमेश्वरी साहू ने मुढ़ीपार से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन रैली में भाजपा की ओर से ताल ठोकते हुये विक्रांत सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशी केन्द्र की मोदी व राज्य की विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियो को लेकर मतदाता तक पहुंचेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस की नामांकन रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुये। विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि भाजपा राज में नगर ही नहीं गांव का गरीब, मजदूर, किसान और आम नागरिक हताश व निराश है। भाजपा की ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं जिससे आम आदमी को कोई बड़ी राहत मिली हो। भाजपा की नाकामियों को लेकर कांग्रेस के हर सिपाही घर-घर दस्तक देंगे और रिकार्ड मतों से प्रत्याशियों की जीत होगी। गौरतलब है कि नामांकन दाखिले को लेकर भाजपा के बड़े-बड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया में शामिल होते रहे उसके बनिस्बत नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक जिपं सदस्यों को लेकर अधिकृत सूची जारी नहीं होने के कारण कांग्रेस में बिखराव की स्थिति नजर आई। अभ्यर्थियों के साथ कोई बड़ा चेहरा जिलाधीश कार्यालय में नहीं दिखाई दी। भाजपा अधिकृत जिपं के सभी दस सदस्यों ने जिला भाजपाध्यक्ष बिशेसर दास साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह के साथ नामांकन दाखिल किया जबकि कांग्रेस में इसका अभाव रहा और जिपं सदस्य का चुनाव लड़ने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने प्रस्तावक साथ नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन दाखिले के अंतिम दिन लगभग हर अभ्यर्थी अपनी लोकप्रियता और ताकत का प्रदर्शन करने अपने-अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आए थे जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में मेले की स्थिति बनी रही। जिपं की दस सीटों के लिए 88 नाम निर्देशन पत्र लिया गया था जिसमें अंतिम स्कूटनी बाद 63 अभ्यर्थियों का आवेदन सही पाया गया है।
स्व.देवव्रत सिंह की पुत्री भी चुनाव मैदान में
नामांकन दाखिले के अंतिम दिन जालबांधा जिपं क्षेत्र 9 से स्व.देवव्रत सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है। मदराकुही में सभा के बाद समर्थकों के साथ उनका काफिला कलेक्टोरेट पहुंचा जहां शताक्षी ने अपने भाई आर्यव्रत सिंह, भवानी बहादुर सिंह, कन्हैया सिंह बैस, कपिनाथ महोबिया व नित्यशरण सिंह सहित समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान शताक्षी ने कहा है कि यह उनका पहला चुनाव है और अपने पिता व दादी के नक्शे के दम पर चलकर जनता के आशीर्वाद से उनकी सेवा करेंगी।
खैरागढ़ जनपद के 25 सीटों के लिये 100 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत आने वाले 114 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 449 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि पंच के 1497 पदों को लेकर 2649 नामांकन जमा हुआ है। इसी तरह 25 जनपद सदस्यों के लिए 100 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है। नामांकन दाखिले के अंतिम दिन जनपद सदस्यों के 56, सरपंचों के 142 और वार्ड पंचों के लिए 440 नामांकन फार्म जमा हुआ है। अमलीडीह कला पंचायत के वार्ड क्र.17 मंे वार्ड पंच के लिए किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म नहीं लिया गया है वहीं पंच के 1496 पदों पर ही चुनाव कराया जाएगा।