नागरिक संघ ने वनवासियों को ठंड से बचने बांटे गर्म कपड़े

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ज्येष्ठ नागरिक संघ पद्मनाभपुर दुर्ग और छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कान्फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी ग्राम भोथली में 150 आदिवासियों को कंबल वितरण किया गया. इसके साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों को ऊनी वस्त्र, पेंट, शर्ट सहित बच् चों के कपड़ों का भी वितरण किया गया वहीं महिलाओं को साडिय़ां भी वितरित की गई. ग्राम भोथली के महिला स्व.सहायता समूह का निरीक्षण कर उनके कार्यों की तारीफ की.

गांव के सरपंच सीताराम ने ज्येष्ठ नागरिक संघ के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुये संघ के अध्यक्ष लालचंद जैन एवं डॉ.डीके मंडरिक का अभिनंदन किया. लालचंद जैन ने संघ के सेवा कार्यों की जानकारी दी वहीं ग्राम गातापार के सरपंच मनमोहन ने आभार व्यक्त किया. इस दौरान आरके सिंह, जेके साहू, छबिलाल वर्मा, सुशील वामरे, रामभाऊ नवकार, अविनाश कोरान्ने, राधेश्याम अग्रवाल, विजय गजवानी ने भी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया.

Exit mobile version