नदीम नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहता ने की नियुक्ति

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंचल के सक्रिय युवा कांग्रेस नेता नदीम मेमन को छग नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी (एनसीडब्ल्यूसी) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. एनसीडब्ल्यूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलविंदर मेहता ने नदीम को यह महती जिम्मेदारी सौंपी है. एनसीडब्ल्यूसी बीते तकरीबन 2 वर्षों से देश में सक्रियता के साथ पार्टी के एजेंडे पर काम कर रही है और मुख्य रूप से इसका उद्देश्य जनहित के कार्यों के साथ पार्टी की बुनियाद को मजबूत करना है. गौरतलब है कि युवा नेता नदीम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर मेमन व कांग्रेस नेत्री नसीमा मेमन के पुत्र हैं और लगातार युवक कांग्रेस सहित पार्टी के विभिन्न विंगों में सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं. हाल ही में हुये युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनाव में भी नदीम की दावेदारी प्रबल रही है. अपनी नियुक्ति के बाद नदीम ने चर्चा में बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन, राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद्र कोकोपाढ़ी एवं एनसीडब्ल्यूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलविंदर मेहता ने जो उन्हें महती जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरते हुये वे जनहित व पार्टी के बुनियादी कार्यों को सफल बनायेंगे. नदीम की नियुक्ति के बाद खैरागढ़ युवा कांग्रेस खेमे में उत्साह का संचार हुआ है और प्रदेश अध्यक्ष मनोनयन के बाद नदीम को लगातार बधाईयां मिल रही है.

Exit mobile version