नगर के सबसे व्यस्ततम टैम्पो स्टैंड चौक में शौचालय नहीं, यात्री हो रहे परेशान 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका कार्यालय से महज 300 मीटर के दूरी पर स्थित टैंपो स्टैंड चौंक में एक अदद शौचालय नहीं होने से यात्रियों और यहाँ व्यापारी-दुकानदारों को लगातार परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं. नगर के सबसे व्यस्ततम इस इलाके में नागरिकों को शौच करने लम्बी दूरी तय कर बस स्टैण्ड जाना पड़ता हैं, इस बीच लंबी दूरी और सुविधाओं के अभाव के कारण कुछ नागरिक तो नदी के तरफ भी रुख कर लेते हैं, और ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल जाती है. इस इलाके में निवासरत व्यापारियों का कहना है कि नगर पालिका लाखों का दुकान बनाने में मस्त हैं और दुकान नीलामी के रूपयें से तरह-तरह के कामों में बंदरबाँट हो रहा हैं लेकिन मांग के अनुरूप जन सुविधाओं का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि नगर को दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, डोंगरगढ़, लांजी आदि मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले संगीत नगरी के उक्त अतिव्यस्ततम टैंपो स्टैंड चौक के दुकानदार सहित यहाँ निवास करने वालों ने नगर पालिका में कई बार शौचालय बनाने की मांग की हैं लेकिन पालिका प्रतिनिधि सिर्फ कमाई करने वाले काम कराने में व्यस्त हैं जबकि यात्रियों को यहाँ बस का घंटो इंतेजार करना पड़ता हैं. इस दौरान किसी यात्री को अगर शौचालय जाना हो तो बस के इंतजार के बीच लंबी दूरी तय कर यात्रीयों को आवागमन कर परेशान होना पड़ता हैं. इनमें अधिकतर महिला यात्री होते हैं. साथ ही दुकानदारों को भी दुकान छोड़ शौचालय के लिये राजीव चौक, पुराना बस स्टैंड या नया बस स्टैण्ड जाना पड़ता हैं. इस समस्या के समाधान के लिये नागरिकों ने जिला प्रशासन से संज्ञान लेकर शौचालय निर्माण करने की मांग की है, और कहा है कि दाऊ चौरा पुल के पास शासकीय भूमि पर सर्व सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जा सकता है.

Exit mobile version