Advertisement
Uncategorized

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघोरी में नवनिर्मित शासकीय स्कूल भवन का लोकार्पण एवं सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर भवन लोकार्पण के साथ हुई। विक्रांत सिंह ने कहा कि यह भवन ग्रामीण बच्चों के लिए शिक्षा का मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की शिक्षा नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाए। समारोह में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस मौके पर सिंह ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण छात्राओं के लिए वरदान है। इससे आने-जाने की सुविधा के साथ पढ़ाई में निरंतरता बनी रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुँचाना है। ग्रामीणों ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से बैच लगाकर स्वागत किया। मंच से अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और शासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ.राजेश्री त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य जमुना कुर्रे, पूर्व सभापति डॉ.शैलेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष लखन साहू, गणेश वर्मा, केशव चंदेल, देवकुमार सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण मौजूद रहे। ग्रामीणों और विद्यालय स्टाफ ने भवन निर्माण एवं साइकिल योजना के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी वहीं नए भवन को क्षेत्रीय विकास का प्रतीक बताया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page