नए ट्रांसफार्मर के लिए बिजली खंभा लगाने डीपी तैयार कर रहे दो युवक करंट लगने से हुये घायल, एक जला पर बाल-बाल बचा
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही फिर उजागर
प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव किया गया रिफर
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.03 मोंगरा स्थित पुल के पास बिजली खंभा लगाने का काम कर रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गये जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रिफर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार में शनिवार 26 अक्टूबर को खैरागढ़ नगर के मोंगरा पुल के पास नर्मदा निवासी ठेकेदार बीआर सिन्हा के द्वारा बिजली खंभा लगाने का काम कराया जा रहा था जहां जेठूराम पिता राम कृष्ण जघेल उम्र 27 वर्ष निवासी भरदागोंड़ तथा भागवत उम्र 29 वर्ष ग्राम जिराटोला काम कर रहे थे। काम करने के दौरान दोनों युवक खंभे पर चढ़े हुये थे और करंट की चपेट में आते ही दोनों जमीन पर गिर गये। उक्त घटना दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर काम कर रहे अन्य लोगों ने दोनों घायलों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल के भविष्य चिकित्सक डॉ.प्रवीण परिहार ने दोनों घायल मजदूर को गंभीर अवस्था में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है। गौरतलब हो कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगातार ठेका कर्मी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं लगभग तीन महापूर्व ऐसी एक घटना में एक आदिवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी लेकिन इस घटना के बाद भ्रष्ट प्रशासनिक तंत्र ने पूरे मामले में लीपापोती कर दी थी। उम्मीद है इस घटना में जीवित कर्मचारियों के बयान के आधार पर प्रशासन ईमानदारी से दोषियों पर कार्रवाई करेगा। मामले में विद्युत विभाग का पक्ष जानने एई उत्तम साहू से उनके दूरभाष क्रमांक 9755118763 पर संपर्क किया गया पर उन्होंने कॉल ही रिसीव नहीं किया।
काम के दौरान दोनों लाइन बंद कराई गई थी, दुर्घटना कैसे घटी इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जानकारी ली जा रही है।
सत्यम शर्मा, जेई खैरागढ़ नगर
दुर्घटना की जानकारी मिली है। यह कैसे हुआ इसकी पतासाजी की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अशोक कुमार द्विवेदी, कार्यपालन अभियंता खैरागढ़