धारदार कैंची से गले में वार कर युवक को उतारा मौत के घाट

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. साल्हेवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजाबर में एक युवक की धारदार कैंची से गले में वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राम राजाबर निवासी भारत पांचे पिता धनुक पांचे उम्र 33 वर्ष काम करने खेत गया हुआ था। खेत से जब भारत घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुये खेत की ओर गये जहां युवक का शव खून से लथपथ खेत में ही पड़ा था।

बताया जा रहा है कि युवक का खेत घर के पीछे कुछ दूरी पर ही है जहां युवक काम करने गया हुआ था। खेत में युवक को मृत अवस्था में देख परिजनों ने इसकी सूचना साल्हेवारा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया जहां चिकित्सकों ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी अनुसार भारत की मौत उसके गर्दन में कैंची से वार करने के कारण हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से अपराध में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली है लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर है। युवक की हत्या किस वजह से हुई है यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा।
युवक की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
धर्मेंद्र वैष्णव, टीआई साल्हेवारा