
भुगतान में जिला सहकारी बैंक की अनिवार्यता भी समाप्त करे साय सरकार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आम आदमी पार्टी केसीजी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ सरकार से धान खरीदी की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विभिन्न प्रशासनिक व तकनीकी कारणों से धान खरीदी प्रक्रिया देर से शुरू हुई जिससे बड़ी संख्या में किसान अपनी पूरी फसल नहीं बेच पा रहे हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि पंजीयन, रकबा सुधार और अन्य कारणों से वंचित किसानों को प्रक्रिया पूरी कराकर धान खरीदी में शामिल किया जाए तथा स्वर्णा धान को बारीक धान की श्रेणी में लिया जाए। उन्होंने धान खरीदी भुगतान के लिए जिला सहकारी बैंकों की अनिवार्यता समाप्त कर किसानों को अपनी पसंद के किसी भी बैंक में भुगतान की सुविधा देने की मांग की। उन्होंने 25 हजार रुपये की किस्त प्रणाली को समाप्त कर आवश्यकता अनुसार एकमुश्त भुगतान, धान खरीदी केंद्रों में अनावश्यक फोटो खींचने की प्रक्रिया खत्म करने, परिवहन अनुबंध में देरी से हो रही अव्यवस्थाओं को दूर करने तथा सोसायटियों में डेली लिमिट बढ़ाने की भी मांग रखी। श्री गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।