धमधा स्टेट हाइवे में माजदा और सोल्ड हाइवा में हुई भिड़ंत, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ से धमधा राज्य मार्ग पर ग्राम संडी मोड़ में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार 10 दिसंबर की सुबह 9 बजे महाराष्ट्र नांदेड़ से बेमेतरा जा रही है माजदा वाहन और जमशेदपुर से पुणे जा रही सोल्ड हाइवा की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में माजदा का ड्राइवर अंदर फंस गया। इस भयावह दुर्घटना में गनीमत उसकी जान नहीं गई। बाद में वाहन चालक को काफी मशक्कत के बाद हाईवा से बाहर निकाला गया और उपचार के लिये सिविल अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिली। इस हादसे में गनीमत बाकी लोगों को कोई चोट नहीं आई है
वहीं हादसे के बाद मार्ग में लंबा जाम लगा रहा जिसे बाद में पुलिस और यातायात विभाग के द्वारा हटाया गया और इस मार्ग पर आवागमन फिर से शुरू हो पाया।

Exit mobile version