Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

विश्वविद्यालय में सरफरोशी की तमन्ना एल्बम का हुआ विमोचन

आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित विद्यार्थियों का साझा प्रयास

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुये इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की एक शानदार श्रृंखला सरफरोशी की तमन्ना तैयार की है जिसका विमोचन मंगलवार को कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर के कर कमलों से किया गया. इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा उपस्थित थे. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय छात्रों ने मिलकर देशभक्ति गीतों का एक गुलदस्ता तैयार किया है जिसमें 6 गाने समाहित है. इन सभी गानों को छात्र-छात्राओं ने गाया है. संगीत पक्ष में भी छात्र-छात्राओं ने ही अपनी प्रतिभा दिखाई है. इसकी रिकॉर्डिंग विश्वविद्यालय के ही स्टूडियो में की गई है. विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति ममता चंद्राकर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और फैकल्टीज से अपील की कि इस तरह के नये प्रयोग नियमित रूप से जारी रखें. एक कला विद्यार्थी के रूप में गानों की रिकॉर्डिंग या शूटिंग की प्रक्रिया जानना जरूरी है क्योंकि इस तरह की तकनीकी चीजों को जाने बिना कोई कलाकार पेशेवर नहीं हो सकता. कुलसचिव प्रो.आईडी तिवारी ने भी संक्षिप्त उद्बोधन में पूरी टीम को बधाई दी.

गानों का यह गुलदस्ता विश्वविद्यालय के गायन विभाग के प्रो.डॉ.नमन दत्त के निर्देशन में तैयार किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है. विमोचन कार्यक्रम का संचालन गायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.लिकेश्वर वर्मा ने किया. इस अवसर पर जाने-माने फिल्म डायरेक्टर एवं संगीत विशेषज्ञ प्रेम चंद्राकर, डीन प्रो.डॉ.हिमांशु विश्वरूप, प्रो.डॉ.योगेंद्र चौबे, योग अनुदेशक डॉ.अजय पांडेय, एनएसएस प्रभारी डॉ.दिवाकर कश्यप, डॉ.जगदेव नेताम, डॉ.हरि ओम हरि, डॉ.विवेक नवरे, शीलेंद्रजीत सिंह, मानस साहू, आसिफ जमाल आदि उपस्थित थे. गानों में श्वेता देव, विवेक कुमार, नीरज, निखिल श्रीवास्तव, दिव्यांश सूर्यवंशी, दीपक पटेल, दीक्षा धनगर, साहिल जमाल, सागरिका मिश्रा, लक्ष्मीकांत पाणिग्रही, शुभम जैन, शिवांगी सिन्हा, देवोलीना मुखर्जी, प्रिया कुमारी, प्रार्थना दुबे, पान्या सक्सेना, सुप्रिया सलोनी, किशन प्रकाश, जसमीत कौर, मानस कांबले, साक्षी नायक, श्रेयस नेमाड़, नेहा कुमारी, सुजीत, विशाल, अजय, नमन, पलक, स्वाति, अंजली, सुजोदीप, सुप्रिया मंडल, अंकित, मोनिका, शगुन पाठक व प्रथा रामटेके आदि विद्यार्थियों ने अपना स्वर दिया है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page