दो नकाबपोश सदिग्ध व्यक्ति को पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

एएसपी नेहा पाण्डेय ने की धर-पकड़ की कार्यवाही

पकड़े गये नकाबपोश आदतन अपराधी जिले में जुआ, सटटा, चोरी, गांजा और लूट जैसे गंभीर मामले हैं दर्ज                                 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडेय के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों व चुनाव ड्यूटी के लिये बाहर से आये फ़ोर्स को लगातार गश्त, पेट्रोलिंग एवं चेक पोस्ट नाका में चेकिंग करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में रात्रि गश्त के दौरान स्वयं एएसपी नेहा पांडेय एवं गनमेन आरक्षक प्रिंशम हिरवानी, आरक्षक अतीश चंद्रवंशी, चालक आरक्षक कपिल साहू द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र मे मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को देख कर भागते देख उनका पीछा कर घेराबंदी कर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियो को रोककर पूछताछ करने पर सही जानकारी नहीं देने पर दोनो व्यक्ति संदिग्ध होने से आगे की पूछताछ करने के लिये थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बंजारे एवं थाना पेट्रोलिंग को सुपुर्द किया गया. दोनो व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूर्व में रानी रश्मि देवी कालोनी खैरागढ़ में एक नग पुराना इस्तेमाली लेनोवा कंपनी का लैपटाप जी500 मॉडल कीमती 10000 रुपए की चोरी के मामले में आरोपी टिकेश कुमार पिता जयकरण उम्र 29 साल साकिन सहसपुर थाना खैरागढ़ ने अपराध घटित करना स्वीकार किया. आरोपी के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध घटित करने पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के एक अन्य साथी नकाबपोश धनेश्वर दास मानिकपुरी उर्फ दद्दू पिता ईश्वर दास मानिकपुरी उम्र 26 साल निवासी न्यू बस स्टैंड शिव मंदिर के पास खैरागढ़, जिसका नाम गुंडा बदमाश मे दर्ज होना पाया गया, जिसके विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं। जिले में लगातार वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्ति की चेंकिंग जारी है।

Exit mobile version