देवारीभाट में मनाया गया जिला स्तरीय हरियाली महोत्सव

हरियाली महोत्सव से शुभारंभ हुआ गौमूत्र की खरीदी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत देवारीभाट में जिला स्तरीय हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत गुरूवार 28 जुलाई को देवारीभाट में गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ भी किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा एवं जिला कलेक्टर डोमन सिंह की विशेष उपस्थिति में हरेली महोत्सव का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की पहली पारंपरिक त्यौहार है. हरेली त्यौहार के माध्यम से हम कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं. अपने गाय एवं गौठान की भी पूजा करते हैं. यह संस्कृति हमें विरासत में मिली है और इसे आगे बढ़ाये रखने का कार्य हम सभी का है. उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति परंपरा के साथ ही राज्य की खेल प्रतिभा एक समय विलुप्त होने की कगार पर चल पड़ी थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे पुनर्जीवित करने और संजोये रखने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता के साथ ही राज्य की खेल प्रतिभा से भी रूबरू होने का अवसर मुहैया हो सका है.
इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से प्रदेश के साथ ही जिले के किसान समृद्ध हो रहे हैं. कलेक्टर ने इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों एवं जिलेवासियों को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी. कलेक्टर ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ कर गोबर की खरीदी की जाएगी जिससे सभी पशुपालक और किसानों को आमदनी अर्जित करने का मजबूत जरिया मिल सके. इसके लिये जिन ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण नहीं हुआ है, वहां गौठान का निर्माण करने के लिये ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रतिवेदन दें. प्रतिवेदन प्राप्त होने पर शीघ्र ही वहां गोधन न्याय योजना का शुभारंभ कर गोबर की खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि हरेली उत्सव राज्य की पहली और खेती किसानी से जुड़ा त्यौहार है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने प्राचीन विरासत को संजोये रखने का कार्य करना होगा.

विभिन्न खेलो का हुआ अयोजन

इस दौरान बच्चों के बीच कुर्सी दौड़, स्लो साइकिल दौड़ व गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें खैरागढ़ के ओएसडी जगदीश सोनकर ने अपना हुनर दिखाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ठाकुर, एसडीएम तानकेश्वर प्रसाद साहू, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.राजीव शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. महिला एवं बाल विकास विभाग व गौठान से जुड़ी महिला समूहों के बीच रस्साकसी का खेल आयोजित किया गया. बच्चों के द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, इस अवसर पर गर्भवती माताओं को पोषण टोकरी प्रदाय किया गया. उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्टॉल लगाया.

Exit mobile version