देवरी सीएससी सेंटर में अज्ञात चोर ने आगजनी की घटना को दिया अंजाम दिया

घटना में लगभग 3 लाख का सामान जलकर खाक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल ग्राम देवरी स्थित बाजार चौक में संचालित सीएससी सेंटर में अज्ञात चोर ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है जिससे दुकान संचालक को लगभग 3 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार ग्राम देवरी निवासी कोमल सिन्हा पिता दूधलाल सिन्हा उम्र 27 साल ने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कर बताया है कि ग्राम देवरी में बाजार चौक के पास उसका प्रीटिंग प्रेस, लोक सेवा केंद्र व पान की दुकान है जो एक ही जगह संचालित होती है. मंगलवार की रात में तकरीबन 8 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया और दूसरे दिन सुबह तकरीबन 3 बजे उसके पड़ोसी दुकानदार रुपदास वर्मा ने बताया कि उसकी दुकान में आग लग गई है. जानकारी होने के बाद वह परिजन के साथ दुकान पहुंचा जहां सभी सामान आग की चपेट में आ गया था. गांव वालों की मदद से आग बुझाई लेकिन सबकुछ जलकर खाक हो गया था.

कोमल ने बताया कि दुकान का ताला तोडक़र में अज्ञात चोर दुकान के भीतर प्रवेश किया औरदुकान में रखे 50 हजार रूपये नगद को अपने पास रखकर दुकान में आग लगा दी जिससे दुकान में रखा 1 नग कम्प्यूटर सेट, 1 नग लैपटॉप, 2 नग कलर प्रिंटर, 1 नग ब्लैक एंड व्हाईट प्रिंटर, 1 नग लेमिनेशन मशीन, 5 पैकेट ए-4 साइज पेपर, फोटो पेपर, 2 नग बायोमैट्रिक मशीन, 1 मिनी एटीएम मशीन, शादी कार्ड व पान दुकान का सामान सहित स्वयं का निजी दस्तावेज जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगने से कोमल को लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है लेकिन घटना को लगभग 6 दिन बीत गया है अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है और न ही घटना को लेकर कोई ठोस सुराग जुटा पायी है.

Exit mobile version