लगातार हो रही सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण लाने सामुदायिक सहभागिता में जुटी पुलिस
राजनांदगांव स्टेट हाईवे किनारे झाड़ियों की कर रहे सफाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाने पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अन्य विभाग के काम में जुटे हुये हैं। राजनांदगांव स्टेट हाईवे किनारे झाड़ियों को साफ करने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा कराया जाना चाहिये परंतु जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लचरता के कारण राजनांदगांव स्टेट हाईवे किनारे झाड़ियों की सफाई नहीं होने के कारण अब पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुये हैं। जानकारी अनुसार कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू व एएसपी नीतेश कुमार गौतम के दिशा-निर्देश में थाना खैरागढ़ में शांति समिति की बैठक आहूत कर निर्णय लिया गया था कि सड़क किनारे झाड़ी होने से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। उक्त सड़क दुर्घटना में कमी लाने यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा पीएचई एवं पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को लेकर राजनांदगांव स्टेट हाईवे मार्ग पर ठेलकाडीह से खैरागढ़ के मध्य सड़क किनारे अंधे मोड़ के आसपास की झाड़ियों की सफाई कराई गई। बता दे कि जिले में पुलिस प्रशासन का काम बढ़ते क्राईम की रोकथाम करना है परंतु अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपना काम बेहतर तरीके से नहीं करने के कारण अब पुलिस अधिकारियों को भी इनका काम करना पड़ रहा है। फिलहाल यातायात पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सहित यातायात नियमों का पालन आम नागरिकों को कराने बेहतर काम किया जा रहा है।