दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़प रहे थे पति-पत्नी और मासूम बच्ची, फरिश्ता बन पहुंची खैरागढ़ पुलिस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. डोंगरगढ़ से गंडई की ओर जा रहे एक परिवार की जान उस समय बच गई जब खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया। ढिमरीन कुआं के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे पति-पत्नी और उनकी तीन साल की मासूम बच्ची सड़क पर गिर कर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी अनिता चेलक (22 वर्ष) को सिर में गंभीर चोट आयी जबकि पति और बच्ची को खरोंच आयी। हादसे के तुरंत बाद संयोगवश खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन वहां से गुजर रही थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए गाड़ी रोकी और घायलों की मदद के लिए आगे आए। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए तीनों को तुरंत अपनी वाहन में बैठाया और छुईखदान अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो अनिता की जान बचाना मुश्किल हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सजग और संवेदनशील पुलिस न केवल कानून व्यवस्था संभालती है बल्कि ज़रूरत पड़ने पर आमजन की जान भी बचा सकती है।
खैरागढ़ ट्रैफिक पुलिस का यह कार्य मानवता का परिचायक है।

Exit mobile version