Uncategorized
वरिष्ठ जैन सुश्राविका पुष्पा देवी छाजेड़ का निधन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जैन समाज की सुधि सुश्राविका व नगर की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती पुष्पा देवी छाजेड़ धर्मसहायिका उत्तमचंद छाजेड़ खैरागढ़ का मंगलवार को रात्रि 10 बजे दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय रही थी और नगर के लोगों के बीच अपने सहज, सरल एवं सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती थी। स्व.पुष्पा देवी का शोक मिलन समारोह 25 अगस्त 2025 सोमवार को प्रातः 11 बजे कुशल पैलेस जैन दादाबाड़ी के पास मेन रोड खैरागढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छाजेड़ परिवार ने सभी मित्रों, शुभचिंतकों एवं समाजबंधुओं से शोक मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।