12 अक्टूबर से चल रहा मेंटेनेंस का कार्य
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दीपावली पर्व से पहले विद्युत कंपनी जिले में विद्युत लाईन का मरम्मत करा रहा है, विगत 12 अक्टूबर से कंपनी ने मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया है. बता दे कि खैरागढ़, छुईखदान व गंडई सहित साल्हेवारा वनांचल के सभी फीडरों तथा उपकेंद्रों में मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है जिसकी शुरूआत 12 अक्टूबर से कर दी गई है जो दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर तक चलेगा.
मेंटेनेंस के दौरान संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रखी जायेगी. नगर में में 18 अक्टूबर मंगलवार को सिविल लाइन इलाके को छोडक़र अन्य जगहों पर मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा जिसके लिये सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक लाइन बंद रहेगी. इसी तरह शनिवार 15 अक्टूबर को उरईडबरी फीडर, छुईखदान बस्ती से निकलने वाले चकनार से गुमानपूर लाइन, साल्हेवारा फीडर, उदयपुर फीडर के सोनपुरी से आमाघाट कादा व नगर के कॉलेज फीडर में इंद्रलोक सिटी, बीटीआई, अटल आवास व केन्द्रीय विद्यालय सहित फीडर के गांवों की लाइन बंद रहेगी.
रविवार 16 अक्टूबर को घिरघोली शाखा, गभरा, चांपाटोला व शहर के सिविल लाइन फीडर में आने वाले सिविल लाइन राजफेमली, संगीत विवि, पॉलीटेक्रिक फीडर की लाइने बंद रखी जायेगी. सोमवार 17 अक्टूबर को जालबांधा के पेटी पुराना फीडर, गंडई फीडर, मंडला से अमलीपारा, न्यू पांडादाह फीडर और बैहाटोला फीडर की लाइन बंद होगी वहीं 18 अक्टूबर को अमलीपारा के धनंगांव फीडर, छुईखदान के ग्रामीण बस्ती फीडर, राहूद उपकेंद्र फीडर, गंडई के बिड़ौरा फीडर तथा खैरागढ़ शहर फीडर में मरम्मत कार्य किया जायेगा. 19 अक्टूबर को राहूद कामठा फीडर, उदयपुर के कोटरा फीडर, लिमों के बिरनपुर, अतरिया के मंडला से अतरिया व मुढ़ीपार के नये फीडर तथा 20 अक्टूबर को राहूद के बिड़ोरी फीडर, अमलीपारा के धनगांव पुराना फीडर, उदयपुर के खपरी दरबार फीडर, लिमों फीडर, अतरिया के उदयपुर पंप फीडर व ईटार के सिवनी फीडर में सुधार कार्य किया जायेगा. 21 अक्टूबर को राहूद के सलिहा, छुईखदान के घिरघोली, गंडई के पैलीमेटा बस्ती, अतरिया के जुनवानी फीडर व 22 अक्टूबर को राहूद बस्ती, उदयपुर फीडर, खैरी फीडर, अतरिया बस्ती और मंडला पंप फीडर के साथ ईटार के गातापार जंगल में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य किया जायेगा.